भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आखिरी टी20 में भारतीय कप्ताना विराट कोहली जोस बटलर से भिड़ गए थे। बटलर के आउट होने पर कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज में कुछ बातचीत हुई। अब खबर आ रही है कि यह अधिकारियों तक पहुंची है और खबर यह है कि इसके लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
अब यह प्रतिबंध किस रूप में आता है, यह देखने वाली बात होगी। मतलब यह कि यह प्रत्यक्ष रूप से आता है, या विलंबित तौर पर, यह तभी साफ होगा, जब सामने आएगी, लेकिन कोहली पर खतरा जरूर पूरा-पूरा मंडरा रहा है। ध्यान दिला दें कि पांचवें मुकाबले में इंग्लैंड की शुरुआत खराब हुई थी और जेसन रॉय पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) ने डेविड मलान के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी करके विराट के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी कर दी थीं। बटलर 52 रन की पारी खेलने के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का शिकार बने थे।
रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही बटलर ने पवेलियन की ओर लौटना शुरू किया, कैमरे विराट कोहली की ओर घूम गए, जो बटलर की तरफ जाते और उन्हें कुछ कहते देखे गए। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका कि इस गर्मागरम बातचीत की शुरुआत किसने की। जोस बटलर चलते रहे और समय-समय पर मुड़कर प्रतिक्रिया भी देते रहे। एक समय पर इंग्लिश विकेटकीपर बटलर की ओर लौटते भी दिखायी पड़े कोहली से हुई बहस के बाद बटलर ने मैदान छोड़ दिया।
बटलर के साथ हुयी घटना के बाद कोहली पर आईसीसी की संहित के अनुसार 2.5 के तहत आरोप लगाए जा सकते हैं। इसके तहत अभद्र भाषा, बल्लेबाज के आउट होने पर इशारे या गतिविधि से बल्लेबाज को भड़काना शामिल है। यह लेवल-1 का अपराध है और इसके परिणामस्वरूप दो डिमेरिट प्वाइंट्स बनते हैं। वर्तमान में बटलर के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट है। अगर कोहली पर प्रतिबंध लगता है, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मैचों से बाहर हो सकते हैं।