भारत और इंग्लैंड आज अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में टकराएगी। दोनों टीम सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में यह डे नाइट टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में ये टेस्ट मैच है। वो भी डे नाइट। जाहिर है, गेंद का गुलाबी रंग खिलाड़ियों के लिए एक नई तरह की चुनौती लेकर आएगा। मोटेरा स्टेडियम में 2012 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं हुआ है। आखिरी टेस्ट भी इंग्लैंड और भारत की टीमों के बीच हुआ था जिसे भारत ने 9 विकेट से जीता था। वैसे इस मैदान पर खेले गए 12 टेस्ट में से भारत 4 जीता है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
बन सकते हैं कई रिकॉर्ड
विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तान बन सकते हैं। फिलहाल वो रिकी पॉन्टिंग के 41 शतकों के साथ बराबरी पर हैं। विराट कोहली एक और कीर्तिमान पिंक बॉल टेस्ट में फतह हासिल कर बना सकते हैं। अगर विराट अपनी कप्तानी में एक और टेस्ट जीतते हैं तो घर में जीते उनके टेस्ट मैचों की संख्या 22 हो जाएगी। और ऐसे में वो 21 टेस्ट जीत वाले धोनी को पीछे छोड़ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट इशांत के करियर का 100वां टेस्ट होगा। और इसी टेस्ट में वो सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में ज़हीर खान से आगे निकल सकते हैं। इसके लिए इशांत को बस 9 विकेट चटकाने होंगे। इसके पहले सिर्फ कपिल देव ही 100 टेस्ट बतौर तेज गेंदबाज भारत के लिए खेल सके हैं। ओवरऑल भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो सिर्फ 10 ने 100 टेस्ट खेले हैं।