Hindi News

indianarrative

कमियां निकालने वालों की Ajinkya Rahane ने बंद की बोलती- तीसरे टेस्ट से पहले बोलें- उन्हें पता है क्या करना है

कमियां निकालने वालों की Ajinkya Rahane ने बंद की बोलती

टीम इंडया 25 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेलेगी। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, भारत सीरीज में 1-0 से आगे भी है। और हेंडिग्ले जीत लिया तो सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा और मजबूत हो जाएगा। वहीं, दूसरे टेस्ट में धीमी बल्लेबाजी के चलते भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर हो रही आलोचना को रहाणे ने खारिज कर दिया है। और उन्होंने मजाक उड़ाने वालों की बोलती बंद कर दी है।

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वे इतना क्रिकेट खेल चुके हैं कि उन्हें पता है कि भारतीय टीम के हितों के अनुकूल क्या है। उन्होंने सोशल मीडिया पर आलोचना पर हंसते हुए कहा कि सिर्फ 'महत्वपूर्ण लोगों' के बारे में बात की जाती है। दूसरे टेस्ट में रहाणे ने 146 गेंद में 61 जबकि पुजारा ने 206 गेंद में 45 रन की पारी खेली और अपनी साझेदारी के दौरान लगभग 50 ओवर में 100 रन जोड़े।

तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से से पहले उन्होंने कहा कि, मुझे खुशी है कि लोग मेरे बारे में बात कर रहे हैं, मेरा हमेशा से मानना है कि लोग महत्वपूर्ण लोगों के बारे में बात करते हैं इसलिए मैं इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं हूं। यह टीम को योगदान देने से जुड़ा है। इसके आगे रहाणे ने उस सवाल का जवाब दिया जिसमें कहा गया कि, क्या आलोचना उन्हें प्रेरित करती है तो, उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, हर चीज मुझे प्रेरित करती है। देश के लिए खेलने से मैं प्रेरित होता हूं। मैं आलोचना को लेकर परेशान नहीं होता।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, मेरा हमेशा से योगदान देने में विश्वास रहा है और यह योगदान संतोषजनक था। आप हमेशा अपने खेल के बारे में सोचते हो लेकिन टीम का प्रदर्शन सर्वोच्च होता है। आप अपनी पारी के बारे में सोचते हो और क्या चीज आपके अनुकूल है लेकिन अंतत: हमारा ध्यान इस पर होता है कि टीम की जरूरत क्या है।