Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: अक्षर के सामने अंग्रेजों के छूटे छक्के, मात्र 38 रन दोकर झटके छह विकिट

अक्षर पटेल ने रच डाला इतिहास, 38 रन देकर अंग्रेजों के छुड़ा छक्के, झटके छह विकेट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में पर खेले जा रहे पहले डे नाइट टेस्ट मैच का पहला दिन अक्षर पटेल के नाम रहा है। अक्षर पटेल ने मोटेरा के मैदान पर इतिहास रच डाला। इंग्लैंड की पहली पारी 112 रन पर समेटने में अक्षर पटेल की अहम भूमिका रही।उन्होंने 38 रन देकर कुल 6 विकेट लिए। भारत के लिए ऐसा करने वाले वो पहले गेंदबाज हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को अक्षर पटेल ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए इस इनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जैक क्रॉली के साथ जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर और स्टूअर्ट ब्रॉड को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

इसी के साथ अक्षर डे नाइट टेस्ट मैच की एक इनिंग में 5विकेट लेने वाले कुल 6ठें स्पिनर बन गए हैं। अक्षर से पहले वेस्टइंडीज के देवेंद्र बिशू ने पाकिस्तान के खिलाफ 2016में 49रन खर्च कर 8बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इशांत की गेंद पर लाजवाब कैच पकड़ा।

इसके बाद अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के सामने पकड़ा और अपना पहला विकेट हासिल किया।इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ 47रन की साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रूट ने इस दौरान 17रन की पारी खेली।

पहले सेशन का खेल खत्म होने से पहले अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली को 53के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई और इंग्लैंड पर अपना शिकंजा मजबूत किया। क्रॉली पहली इनिंग में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 20रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था।अक्षर का यह टेस्ट क्रिकेट में दूसरा 5विकेट हॉल है। इससे पहले चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने अपना पंजा खोला था।