Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, आवेश खान के बाद एक और दिग्गज हुआ बाहर

IND vs ENG

भारत के लिए इंग्लैंड से बुरी खबर आई है। पांच मैचों की सीरीज से पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है। भारत जहां एक ओर सीरीज की तैयारी में लगी हुई है वहीं टीम के खिलाड़ी चोट से परेशान चल रहे हैं। खबर आ रही कि वॉशिंगटन सुंदर की अंगुली में चोट लगी है। हालांकि अभी सुंदर की चोट को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं आई है। इसके पहले तेज गेंदबाज आवेश खान चोके कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

आवेश खान को 20 जुलाई से शुरू हुए मैच के पहले दिन अंगूठे में चोट लगी थी, जबकि सुंदर को दूसरे दिन अंगुली में चोट लगी है। यो दोनों खिलाड़ी काउंटी इलेवन के लिए खेल रहे थे। वहीं शुभमन गिल चोट की वजह से दो हफ्ते पहले ही बाहर हो गए थे और अब वो भारत लौट आए हैं।  हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से अभी तक तीनों खिलाड़ियों के सीरीज से बाहर होने को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि सुंदर और खान डरहम में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम के खिलाफ काउंटी सिलेक्ट इलनेव से खेल रहे हैं। काउंटी सलेक्ट इलेवन टीम ने चोट और कोविड-19 से जुड़े क्वारंटाइन के कारण अपने खिलाड़ियों को गंवाने के बाद भारत के दो खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। पहले ही दिन 9 ओवर की गेंदबाजी के बाद आवेश खान चोटिल हो गए थे। बीसीसीआई ने अपडेट जारी करते हुए बताया था कि उनका स्कैन किया गया और मेडिकल टीम निगरानी बनाए हुए है। अब सुंदर की चोट ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी है।