Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: इंग्लैंड को चकमा देने की तैयारी, ओवल टेस्ट में टीम में लौटेगा ये दो खिलाड़ी, ऐसा होगा भारत का प्लेइंग XI

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज का 3 मैच खेला जा चुका है। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।  सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल (Oval) के मैदान पर खेला जाएगा। लीड्स में मिली हार को भुलाकर विराट की सेना फिर से इंग्लैंड कर वार की तैयारी में हैं। इसके लिए टीम में बदलाव किए जा सकते हैं।  चौथे मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली प्लेइंग 11 में दो बदलाव कर सकते हैं। इशांत शर्मा की जगह रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है।

बता दें रवींद्र जडेजा को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी और उनके आखिरी 2 टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। वहीं इशांत अपने लय में नहीं दिख रहे हैं। पिछले टेस्ट में इशांत ने इस मैच में 22 ओवर में 92 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। अब सीरीज के आखिरी दो मैचों में विराट कोहली कोई मौका हाथ से गवाना नहीं चाहते। ऐसे में अश्विन प्लेइंग 11 में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं। शार्दुल और अश्विन के टीम में शामिल होने से बल्लेबाजी में गहराई में भी मिलेगी।

इंग्लैंड में अश्विन बेंच पर ही बैठे हैं, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। वहीं शार्दुल ठाकुर ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट झटके थे।

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।