Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड में आज भारतीय टीम करेगी धमाका, बुमराह के तूफान के बाद जीत से बस 157 रन दूर

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड की बीच खेले जा रहे टेस्ट का आज आखिरी दिन है। इस मैच में भारत ने पकड़ बनाई हुई है। टेस्ट का चौथा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के आगे कप्तान जो रूट को छोड़कर बाकी इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और इंग्लैंड की पूरी टीम दूसरी पारी में 303 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारत का आज बस 157 रन बनाने हैं और 9 विकेट हाथ में है।

जसप्रीत बुमराह सबसे सफल रहे, जिन्होंने 5 विकेट झटके। लेकिन इस मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में इससे पहले सिर्फ एक बार हुआ था- 2018 के जोहानसबर्ग टेस्ट में। चौथे दिन की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त तरीके से की और महज 21 रनों के अंदर रोरी बर्न्स (18) और जैक क्राउली( 28) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद क्रीज पर उतरे कप्तान जो रूट ने डॉमनिक सिब्ले (28) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े और इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। बुमराह ने सिब्ले को आउट करके इस पार्टनरशिप को तोड़ा। जॉनी बेयरस्टो (30) और डैनियल लॉरेंस (25) ने अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन वह अपनी पारी को तब्दील करने में नाकाम रहे।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 109 रनों की शानदार पारी खेलकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। रूट के विकेट के साथ ही बुमराह ने लय पकड़ी और सैम करन (32) और स्टुअर्ट ब्रॉड (0) को लगातार गेंदों पर पवेलियन की राह दिखाई। ऐसे में भारत की जीत की आस बढ़ गई है। भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए हैं और आखिरी दिन भारत को 157 रनों की जरूरत है।