टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है, जहां 4 अगस्त से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। इस सीरीज को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। इस मैच को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपनी खतरनाक रणनीति का खुलासा किया है। जो रूट ने कहा है कि भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड रोटेशन पॉलिसी नहीं अपनाएगा और अपनी बेस्ट टीम का चयन करेगी।
भारत के खिलाफ लागू नहीं होगी रोटेशन पॉलिसी
बताते चलें कि, इंग्लैंड को हाल ही में अपने घर में जो रूट की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड पिछले कुछ वक्त से रोटेशन पॉलिसी के साथ क्रिकेट खेल रहा है, लेकिन अब इंग्लिस कप्तान जो रूस ने खुलासा किया है कि अब उन्हें रोटेशन पॉलिसी को पीछे छोड़ना होगा। द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक जो रूट ने कहा है कि…
हम अब ऐसे समय में आ गए हैं, जहां आराम और रोटेशन की नीति को पीछे छोड़ना होगा। उम्मी करते हैं कि अगर सभी फिट हुए तो हम अपनी सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम उतारेंगे। यह काफी रोमांचक होगा और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं। हमें दो शामदार प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ 10 बेहद कड़े टेस्ट खेलने हैं, लेकिन यह हमारे पास दमदार क्रिकेट खेलने का शानदार मौका है। यहा काफी रोमांचक होगा और मैं इसे लेकर उत्सुक हूं।
सबसे मजबूत टीम के साथ उतरने की तैयारी
टीम इंजिया मौजूदा समय में टेस्ट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हाल ही में उसे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था, तो अब वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएगी। रूट का कहना है कि वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि अगले 5 टेस्ट के दौरान हम अपनी सबसे मजबूत टीम को खिलाने का प्रयास करें या इन मैचों के लिए हमारी सबसे मजबूत टीम उपलब्ध हो। ऐसा हम आगामी सीरीज विशेषकर एशेज की तैयारी के लिए करेंगे। सुनिश्चित करेंगे कि इन बड़े मैचों के दौरान सभी अपनी फॉर्म के शीर्ष पर हों।"
देखिए WTC फाइनल को लेकर क्या कहा जो रूट ने
WTC फाइनल को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि, डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखना और इसका हिस्सा नहीं होना, इसे देखकर आप इस विशेष चीज का हिस्सा बनना चाहते हैं। हमारे पास अब मौका है कि हम थोड़ा और आगे जाएं और पहली बार की तुलना में बेहतर काम करें। मैं उम्मीद करता हूं कि हमें सभी खिलाड़ियों के बीच से टीम चुनने का मौका मिलेगा।