Hindi News

indianarrative

जो रूट ने चैन्नई में ठोका दोहरा शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

रुट बल्लेबाजी करते हुए

चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। जो रूट की शानदार बल्लेबाजी जारी है। उन्होंने छक्का जड़कर अपने 200 रन पूरे किए। उनके करियर का ये पांचवां दोहरा शतक है। पिछले तीन टेस्ट में उनका ये दूसरा दोहरा शतक है। चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन के खेल में जो रूट और बेन स्टोक्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप की बदौलत ही इंग्लैंड 400 रन तक आसानी से पहुंचने में कामयाब रहा।

रूट के नाम रिकॉर्ड्स 

चेन्नई टेस्ट में जो रूट एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं। वो करियर के 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले वो दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। जो रूट ने इससे पहले श्रीलंका में खेले अपने 98वें और 99वें टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। इसके अलावा 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले जो रूट इंग्लैंड के तीसरे खिलाड़ी हैं, जबकि ओवरऑल 9वें खिलाड़ी हैं।

दूसरे बल्लेबाज की बात करें तो वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, पाकिस्तान के जावेद मियांदाद और इंजमाम उल हक और साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला ने भी ऐसा किया था, जबकि ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग ने दोनों पारियों में शतक जड़ा था।