Hindi News

indianarrative

शतक का सूखा, विराट कोहली कहां कर रहे हैं गलती? सचिन तेंदुलकर ने बता दिया

शतक का सुखा, विराट कोहली कहां कर रहे हैं गलती?

भारत इंग्लैंड में शानदार क्रिकेट खेल रहा है। टीम जोश में है और इस बीत इतिहास बनाने के मूड में दिख रही है। पांच मौचे की सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम के कप्तान विराट कोहली की हर को तारीफ कर रहा है। लॉर्ड्स की जीत के बाद टीम ने ये साफ कर दिया है कि वो इस बार जीतने आए हैं। हालांकि भारत के लिए एक सिर दर्द है कप्तान का फॉर्म। विराट कोहली पिछले कुछ दिनों से रंग में नहीं दिख रहे हैं।  पहले टेस्ट की पहली पारी में विराट बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गए थे, जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 42 और 20 रनों की पारी खेली।

विराट से बल्लेबाजी में कहां चूक हो रही है, इसको लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय रखी है। विराट नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं, उनकी बैटिंग फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है, ऐसे में तेंदुलकर ने बताया कि भारतीय कप्तान के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। विराट की खराब फॉर्म के बारे में पूछे जाने पर तेंदुलकर ने कहा, 'विराट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कई बार दिमाग में चल रही चीजों से तकनीकी गलतियां हो सकती हैं। जब आपको अच्छी शुरुआत नहीं मिलती है तो आप बहुत सी चीजों के बारे में सोचना शुरू कर देते हैं। ऐसी परिस्थिति में चिंता का लेवल अधिक होता है, इसलिए आप अपने खेल से खराब पारियों की भरपाई करना चाहते है। ऐसा सबके साथ होता है।'

भारतीय टीम की मौजूदा तेज गेंदबाजी से कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और जहीर खान के दौर की गेंदबाजी से तुलना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'आज यह गेंदबाजी आक्रमण दुनिया में बेस्ट है। यह प्रतिभा, अनुशासन और फिटनेस पर कड़ी मेहनत और अधिक सीखने की इच्छा को दर्शाता है। मुझे दूसरे युग से तुलना करना पसंद नहीं है क्योंकि गेंदबाजी आक्रमण को भी बल्लेबाजों द्वारा आंका जाना चाहिए, जो उनके खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं। कपिल या श्रीनाथ या जहीर की पीढ़ी के दौरान, उनके सामने अलग-अलग बल्लेबाज थे।'