Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: धवन-रोहित की धीमी शुरुआत और इन गलतियों की वजह से भारत ने गंवाया मैच

ind vs eng 2nd odi

INDvENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी तूफानी पारियों जीत हासिल की। इन दोनों ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ बड़े स्कोर वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को 39 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत दिलायी। भारत ने 6 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में चार विकेट पर 337 रन बनाकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की। भारतीय टीम ने यहां कई बड़ी गलतियां की और मैच गवां बैठी।

धवन और रोहित की धीमी शुरुआत

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उथरी भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी बेहद धीमी शुरुआत की। धवन यहां चौथे ही ओवर में 17 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं रोहित ने 25 गेंदों में 25 रन बनाए। दोनों खिलाड़ी पहले पावरप्ले में टीम के लिए रन नहीं जोड़ पाए और भारतीय टीम ने शुरू के 10 ओवर में दो विकेट खोकर 41 रन बनाए।

पावरप्ले में फिर विकेट नहीं निकाल पाए गेंदबाज

भुवनेश्वर कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा की तेज गेंदबाजों की जोड़ी लगातार दूसरे मैच में पावरप्ले में विकेट निकालने में नाकाम रही। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की जोड़ी ने लगातार दूसरी बार शतकीय साझेदारी की और पावरप्ले में भी खूब रन बनाए।

 भारतीय गेंदबाजी पूरी तरह से बिखरी नजर आई। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे और मैदान की चारों तरफ से चौके-छक्के लगाए। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 20 से अधिक छक्के लगाए जिसमें बेन स्टोक्स ने अकेले 10 छक्के जड़े।

विराट कोहली की कप्तानी भी इस मैच में कमजोर नजर आई। वह अफने गेंदबाजों का सही से इस्तेमाल करने में असफल रहे। कुलदीप को लगातार गेंदबाजी देना और अपने गेंदबाजों को सही तरीके से रोटेट नहीं करना भी टीम के खिलाफ गया। यही नहीं एकदिवसीय मैच में चार प्रमुख गेंदबाजों के साथ उतरना भी टीम के लिए महंगा साबित हुआ।