Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रची भारत के खिलाफ साजिश! जूतों से गेंद को खराब करने की कोशिश, देखें सबूत

photo courtesy google

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। खराब रोशनी की वजह से चौथे दिन का खेल खत्म हो गया। इंडिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं। स्टंप के समय ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद लौटे। टीम इंडिया 154 रन से आगे है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- Bachpan Ka Pyar गाने वाले बच्चे को Gift में मिली 23 लाख की यह धांसू Electric Car

इस मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं, जिसमें इंग्लैंड के फील्डर्स गेंद को जूतों के स्पाइक्स से खराब करते नजर आ रहे हैं। मैच के दौरान टीवी पर ये वीडियो दिखाया गया। वीडियो से साफ नहीं हो पा रहा हैं कि गेंद की सतह से छेड़छाड़ करने वाले खिलाड़ी कौन थे,क्योंकि वीडियो में केवल उनके जूते ही दिख रहे थे। वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि पीले सोल वाले एक खिलाड़ी ने जूते के नीचे गेंद को दबाया हुआ हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने जानकारी दी कि वीडियो में मार्क वुड और रॉरी बर्न्स हैं।

यह भी पढ़ें- इस मशहूर सिंगर ने फेसबुक लाइव पर सुनाई 'लव, सेक्स और धोखा' की कहानी तो लोग करने लगे इंसाफ की मांग

आपको बता दें कि ब्रॉड टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं लेकिन वो लॉर्ड्स टेस्ट में कमेंट्री कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मार्क वुड गेंद को रॉरी बर्न्स के पैरों के नीचे से निकालना चाहते थे लेकिन चूक गए। वहीं सोनी स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले ने कहा कि जब भी इस तरह की घटना होती है तो मैच रेफरी और अंपायर गेंद की जांच करते हैं और उसके हिसाब से एक्शन लेते हैं। जरूरत पड़ने पर गेंद को बदल दिया जाता है, लेकिन ब्रॉड ने कहा कि ऐसा गेंद के खराब होने पर ही किया जाता है। यह ठीक वैसे ही होता है जैसे छक्का लगने पर गेंद दर्शकों में जाती है।