Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ढेर

ind vs eng

दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी (Ind vs Eng) में भारत के 329 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 134 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा अक्षर पटेल और इशांत शर्मा ने भी दो दो विकेट लेने में सफल रहे। 

वहीं, इस पारी लड़खड़ाती पारी के साथ इंग्लिश टीम ने फॉलोऑन बचा लिया। टीम को फॉलोऑन बचाने के लिए 130रन की जरूरत थी। इंग्लैंड टीम पहली पारी में रोहित शर्मा के स्कोर (161) की भी बराबरी नहीं कर सकी। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन फोक्स ने सबसे ज्यादा 42और ओली पोप ने 22रन की पारी खेली। कप्तान जो रूट समेत 7बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम इंडिया के रविचंद्रन अश्विन ने 5और डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने 2विकेट लिए। इशांत शर्मा को भी 2और मोहम्मद सिराज को 1विकेट मिला।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी। टीम ने पहले ही ओवर में शून्य पर पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। इसके बाद लगातार अंतराल पर टीम के विकेट गिरते रहे। 52 रन पर इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। 106 रन तक आते-आते 8 खिलाड़ी आउट हो गए थे।