IND Vs ENG: इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक और बेन स्टोक्स की तूफानी पारी के दम पर पुणे में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हराया। इसके साथ ही मेहमान इंग्लैंड ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 336 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसे इंग्लैंड ने 43.3 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल किया। इंग्लैंड की टीम को सीरीज के आखिरी मुकाबले में अपने रेगुलर कप्तान मोर्गन के बिना ही मैदान में उतरना होगा।
इयोन मोर्गन हाथ में चोट के कारण भारत के खिलाफ आखिरी मैच का हिस्सा नहीं होंगे। मोर्गन को यह चोट मंगलवार को खेल गए पहले मैच के दौरान लगी थी। इशी चोट की वजह से मोर्गन दूसरे वनडे से भी बाहर रहे। मोर्गन की अनुपस्थिति में टीम की कमान जोस बटलर संभाल रहे हैं।
इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी सैम बिलिंग्स भी पहले वनडे के दौरान चोटिल हो गए थे। बिलिंग्स दूसरे वनडे का हिस्सा तो नहीं थे पर रविवार को खेले जाने वाले मैच में उनकी वापसी की पूरी संभावना है। मोर्गन को मंगलवार को हुए पहले मैच में फील्डिंग करते वक्त चोट लगी थी। उनकी दो अंगुलियों के बीच कट लग गया है और उन्हें चार टांके भी लगवाने पड़े थे।