Hindi News

indianarrative

फाइनल मुकाबले में जीतने उतरेगी विराट बिग्रेड, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI

Team india, IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टी20 का पांचवा और आखिरी मुकाबला है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा करेगी। अब तक खेले गए चार मैचों में दोनों टीमों को दो-दो मैच में जीत मिली है। यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के रुप में देखा जा रहा है। सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि, कप्तान विराट कोहली ओपनर केएल राहुल को बाहर करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

पिछले मैच में राहुल लय में वापस लौटते दिख रहे थे, लेकिन वह 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाए। राहुल की मुश्किलें ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन के बाद और बढ़ गई है। ईशान किशन ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ा था। हालांकि अगले मैच में वह 4 रनों पर ही आउट हो गए। पिछले मैच में वह घायल होने के कारण वो मैच खेल पाए।

बात गेंदबाजी ऑप्शन की करें तो राहुल चाहर ने पिछले मैच में प्रभावित कर विराट कोहली के लिए युजवेंद्र चहल के बारे में सोचने पर भी पाबंदी लगा दी है। राहुल ने भी T20 में मिले डेब्यू के अपने मौके को बखूबी भुनाया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑप्शन में भी बदलाव की गुंजाइश नहीं ही दिख रही। क्योंकि, शार्दुल ठाकुर महंगे होने के बावजूद विकेट चटकाने में कामयाब रहे हैं। खासकर डेथ ओवर्स में।

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

कुल मिलाकर 5वें T20 यानी सीरीज की निर्णायक लड़ाई में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का रंग-ढंग बिल्कुल वैसा ही दिख सकता है जैसा चौथे T20 में दिखा था।

केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर