Hindi News

indianarrative

Team India में डर का माहौल, होटल के कमरे से बाहर नहीं निकल रहा कोई खिलाड़ी, रात भर जागते रहे

Team India में डर का माहौल

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली पर कई सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम के कई कोचिंग स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये मैच रद्द करना पड़ा। टीम इंडिया के खिलाड़ी डरे हुए हैं। टीम के असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इसके बाद टीम के खिलाड़ी इतने डर गए कि मैच खेलने से इंकार कर दिया। सीरीज का 5वां मुकाबला शुक्रवार से शुरू होना था, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने को तैयार नहीं हैं।

कोरोना के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी डरे हुए हैं। गुरुवार से ट्रेनिंग भी नहीं की। वे होटल के कमरे में रह रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रह चुके और टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक ने 'स्काई स्पोर्ट्स' से कहा, 'मैंने टीम इंडिया कई खिलाड़ियों से बात की। चौथे टेस्ट के बाद ज्यादातर खिलाड़ी थके हुए हैं। सीरीज के चारों मैच रोमांचक रहे हैं। और टीम इंडिया के पास सिर्फ एक फिजियो रह गया था। उस फिजियो ने सभी खिलाड़ियों के साथ बहुत काम किया। और अब वो भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। यही सबसे बड़ी दिक्कत है।'

 

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को जब से मालूम पड़ा है कि उनके फिजियो कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं उसके बाद से वे होटल के रुम में ही रहने को कहा गया है।