Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: किसके हक में होगा फैसला, मैनचेस्टर टेस्ट को लेकर ECB ने ICC को लिखी चिट्ठी

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट रद्द है गया। भारतीय कोच और स्टॉफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ये फैसला लिया गया। हालांकि ECB और BCCI के बीच मैच के नतीजे को लेकर विवाद हो गया है।  ECB ने इस सिलसिले में ICC को चिट्ठी लिख दी है। चिट्ठी में कहा गया है कि अब इस बात का फैसला ICC को लेना चाहिए कि ये किसके पक्ष में जाया जाए। चिट्ठी में बताया गया है कि ECB की मांग है कि अब इस विवाद में ICC हस्क्षेप करे और कोई फैसला सुनाए।

अब इस चिट्ठी पर ICC को फैसला लेना होगा। भारत अभी तक सीरीज में 2-1 से आगे है। उस गणित से तो भारत का सीरीज पर कब्जा हो चुका है। लेकिन इंग्लैंड और ECB ये तर्क मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में अब इस विवाद में ICC के फैसले का इंतजार करना होगा। वैसे इस चिट्ठी से पहले BCCI द्वारा एक प्रपोजल ECB को भेजा गया था। बीसीसीआई ने कहा है कि हमारे और ECB के बीच मजबूत संबंध हैं।

बता दें कि भारतीय कोच रवि शास्त्री और योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।इसके बाद भारतीय खेमे के कुछ और लोग पॉजिटिव पाए गए थे। ऐसे में तब बढ़ते को देखते हुए पांचवा टेस्ट कैंसिल कर दिया गया था।