Hindi News

indianarrative

चेन्नई में इंशात शर्मा का कमाल, टेस्ट क्रिकेट में पूरी की ‘ट्रिपल सेंचुरी’

टेस्ट में इंशात शर्मा के 300 विकेट पूरे

चेन्नई में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच रोमंचक हो गया है। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड दुसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 100 से अधिक रन बना लिए हैं। इसके पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के तीसरे तेज गेंदबाज हैं। सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इशांत ने डेनियल लॉरेंस को आउट कर यह कारनामा किया। उनसे पहले तेज गेंदबाजों में भारत की ओर से कपिल देव और जहीर खान ही ऐसा कर सकते हैं।

अपने 98वां टेस्ट मैच खेल रहे इशांत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। 32 वर्षीय यह तेज गेंदबाज लंबे स्पैल फेंकने के लिए जाने जाते हैं। कपिल के नाम 131 मैच में 434 विकेट दर्ज हैं, जबकि जहीर खान ने 92 मैचों में 311 विकेट लिए हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382*) और जहीर खान ने 311 विकेट लिए हैं।

इशांत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में उन्होंने पारी में 74 रन देकर सात विकेट लिए थे। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। चोट के कारण ईशांत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे। इससे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खइलाफ वेलिंगटन में पिछले साल फरवरी में टेस्ट मैच खेला था।