Hindi News

indianarrative

IND VS ENG: जेम्स एंडरसन ने यह कारनामा कर अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे- टॉप 3 में हुए शामिल

जेम्स एंडरसन ने यह कारनामा कर अनिल कुंबले को छोड़ा पीछे

इंग्लैड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में एंडरसन ने चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के विकेट झटक अब तक टेस्ट में 620 विकेट पूरा किया। साथ ही उन्होंने भारत के महान स्पिनर अनिल कुम्बले को पिछे छोड़ दिया है। कुम्बले ने 619 टेस्ट विकेट लिए थे।

नॉटिंघम टेस्ट के तीसरे दिन केएल राहुल का विटेक लेकर जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में 620 विकेट पूरे कर लिए, यह उनका 163वां टेस्ट मैच है। अब एंडरसन से आगे केवल श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न (708 विकेट) हैं।

नॉटिंघम में एंडरसन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पहली ही गेंद पर आउट कर सनसनी मचा दी थी। इसके साथ ही उन्होंने तीसरे दिन केएल राहुल का भी अहम विकेट लिया। केएल राहुल ने 84 रनों की पारी खेली। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे इकलौते गेंदबाज हैं जिन्होंने सात बड़े टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ 50 से ज्यादा विकेट लिए हैं।

इसके साथ ही एंडरसन टेस्ट में 30 बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं। पिछले महीने ही उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 विकेट पूरे किए थे। लैंकाशर की ओर से खेलते हुए उन्होंने यह कमाल किया था। वे 1000 फर्स्ट क्लास विकेट लेने वाले 216वें गेंदबाज बने हैं।