Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: बुमराह की तेज बाउंसर से बुरी तरह डरे जेम्स एण्डरसन, देखें पिच पर क्या बोले

IND vs ENG

भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई। ये मैच को ऐतिहासिक था ही इस मैच में हुई कुछ घटनांए बड़े ही रोचक थीं। मैदान पर दोनों टीमों के बीच कई मौके पर तनाव देखा गया। मैच के दौरान जेम्स एंडरसन और विराट कोहली, एंडरसन और जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर और बुमराह के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली। मैदान क्या बात हुई उस समय ये तो पता नहीं चल पाया पर इसका खुलासा हो गया है।

बुमराह ने मैच के तीसरे दिन काफी बॉउसर्स फेंकी। लेकिन उनका पैर कई बार क्रीज की लाइन को भी पार कर गया। ऐसे में बुमराह को 10 गेंद का ओवर डालना पड़ा। इसमें चार नो बॉल शामिल थी। जब बुमराह छोटी गेंद डाल रहे थे तो सामने एंडरसन बल्लेबाजी कर रहे थे। आर अश्विन के साथ बातचीत के दौरान श्रीधर ने बताया कि इन दोनों के बीच उस समय क्या बात हुई थी। उन्होंने कहा कि एंडरसन ने बुमराह से कहा था, 'तुम 80-85 मील प्रति घंटे से गेंदबाजी कर थे लेकिन 11वें बल्लेबाज के आते ही तुम 90 मील प्रति घंटे की तेजी से गेंदबाजी करने लगे।' श्रीधर ने बताया कि मैदान से लौटते हुए बुमराह ने एंडरसन से कहा था कि वो बाउंसर गेंदें उन्होंने जानबूझकर नहीं फेंकी थी।  यह चीटिंग है। हालांकि बुमराह ने एंडरसन से कहा था कि जो कुछ हुआ वह जानबूझकर नहीं किया।

बुमराह जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के उतरे थे, तो जोस बटलर के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। जिसके बाद उन्होंने मोहम्मद शमी के साथ मिलकर नॉटआउट 89 रनों की साझेदारी निभाई, जो की इस मैच के लिए निर्णायक साबित हुई। भारत ने इस मैच को आखिरी दिन जीत लिया।