Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: राहुल को मिली कड़ी सजा, अंपयार से असहमति जताने पर कटी 15% मैच फीस

राहुल को मिली कड़ी सजा

भारत के ओपनर केएल राहुल बुरी खबर है।  शनिवार को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। दरअसल ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में केएल राहुल जब 46 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हुए तो उन्होंने अंपायर के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया। उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया। उस पर आपत्ति जताई। ये सबकुछ भारत की दूसरी पारी के 34वें ओवर में घटित हुआ।

अंपायर के इस फैसले से उस समय कमेंट्री कर रहे दिग्गज सुनील गावस्कर भी खास नाराज दिखे। यहां जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम  लिया तो उसके बाद तीसरे अंपायर ने स्निको मीटर की हेल्प ली और उसमें दिखा कि गेंद जब राहुल के बल्ले के पास से गुजरी तो स्निको मीटर की रेखाओं में हरकत हुई है। इसके बाद थर्ड अंपायर ने तुरंत राहुल को आउट दे दिया।

केएल राहुल ने जब इस फैसले पर असहमति जताई तो ICC कोड ऑफ कंडक्ट की धारा 2.8 के तहत नियम तोड़ने का दोषी पाया गया। राहुल पर इसके लिए मैच फीस का 15 फीसद जुर्माना ठोका गया। साथ ही उनके एक डिमेरिट अंक भी घटा दिए गए। मैच की बात करें तो भारत के पास इस समय 171 रनों की लीड है और उसके सात विकेट बचे हैं। टीम अगर चौथे दिन दो सेशन खेलने में कामयाब रही तो उसके पास लगभग 300 रनों की बढ़त हो जाएगी, जो कि चौथी पारी में इस पिच के हिसाब से अच्छा स्कोर होगा।