भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत जीत से सिर्फ 157 रन दूर है। अगर आज का खेल हो पता है को भारत की जीत पक्की है। टीम इंडिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। लेकिन ये सब सिर्फ तब ही हो पाएगा, जब मैच शुरू होने की स्थिति बन सकेगी। नॉटिंघम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण खेल शुरू नहीं हो पाया है।
Hello and welcome to Day 5 of the first Test. It is wet and windy here at Trent Bridge. 🌧️❄️ #ENGvIND pic.twitter.com/a6gekDe57X
— BCCI (@BCCI) August 8, 2021
टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज आखिरी दिन है और जिस तरह दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने परेशान किया, उसी तरह आज भी बारिश ने अपना हल्ला बोला हुआ है और फिलहाल तो मैच शुरू होने को लेकर ही आशंका है कि ये कब होगा? होगा भी या नहीं? वहीं ओवरकास्ट कंडिशंस का फायदा इंग्लिश गेंदबाजों को मिल सकता है। भारतीय बल्लेबाजों को बेहद सर्तक रहकर पहला सेशन खेलना होगा।