Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: भारत की जीत के बीच बारिश बनी रोड़ा, नॉटिंघम में पांचवें दिन के खेल में देरी

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत जीत से सिर्फ 157 रन दूर है। अगर आज का खेल हो पता है को भारत की जीत पक्की है।  टीम इंडिया ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 50 से ज्यादा रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी इस समय क्रीज पर मौजूद है। लेकिन ये सब सिर्फ तब ही हो पाएगा, जब मैच शुरू होने की स्थिति बन सकेगी। नॉटिंघम में आज सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसके कारण खेल शुरू नहीं हो पाया है।

 

टेस्ट सीरीज के पहले मैच का आज आखिरी दिन है और जिस तरह दूसरे और तीसरे दिन बारिश ने परेशान किया, उसी तरह आज भी बारिश ने अपना हल्ला बोला हुआ है और फिलहाल तो मैच शुरू होने को लेकर ही आशंका है कि ये कब होगा? होगा भी या नहीं? वहीं ओवरकास्ट कंडिशंस का फायदा इंग्लिश गेंदबाजों को मिल सकता है। भारतीय बल्लेबाजों को बेहद सर्तक रहकर पहला सेशन खेलना होगा।