Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: इंग्लैंड को पहले ओवर में झटका, भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रन

ishant sharma

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम  329 पर ऑलआउट हो गई। ओपनर रोहित शर्मा ने शानदार 161 रनों की पारी खेली। उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी अर्धशतक ठोका।

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा है. पंत के टेस्ट करियर का ये सातवां अर्धशक है। उन्होंने 161 रन बनाए. ऋषभ पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में अपनी गेंदबाजी की भी बेजोड़ शुरुआत की है। भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत इशांत शर्मा ने की। उन्होंने विकेट मेडन डाला। रोरी बर्न्स इशांत शर्मा का शिकार बने, जिन्हें उन्होंने LBW किया।

भारत की दूसरे दिन की शुरुआत खराब रही है। दिन के दूसरे ही ओवर में पहले उसने अक्षर पटेल का विकेट खोया और इसके बाद ईशांत शर्मा भी आउट हो गए। स्पिनर मोईन अली ने दोनों खिलाड़ियों को आउट किया। अक्षर पटेल स्टंप हुए तो ईशांत शर्मा कैच आउट हुए।

अब नहीं हारेगी टीम इंडिया

बेशक दूसरे टेस्ट का अभी दूसरा ही दिन है। लेकिन भारत की जीत पक्की हो चुकी है। कहने का मतलब ये कि वो कम से कम अब हारने वाली तो नहीं। ऐसा हम नहीं बल्कि क्रिकेट से जुड़े आंकड़े बयां कर रहे हैं। दरअसल, 2016 से अब तक भारतीय टीम ने जिन 20 टेस्ट मैचों की पहली पारी में 300 रन का आंकड़ा पार किया है, उनमें वो हारे ही नहीं है। इस दौरान 18 टेस्ट टीम इंडिया जीती है जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।