Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: कुल 205 पर सिमट गई अंग्रेजों की पहली पारी, अक्षर ने झटके 4 विकिट

IND vs ENG 4th Test

मोटेरा के मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट में अंग्रेजों की पहली की पहली पारी 205 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकिट अक्षर पटेल ने झटके जबकि अंग्रेजों की ओर से सबसे ज्यादा  55 रन बेन स्टोक्स ने बनाए।  इससे पहले टॉस जीतने के बाद इंग्लैण्ड ने पहले बैटिंग का फैसाला किया था। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की जगह खेलने उतरे मोहम्मद सिराज ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने इंग्लैंड का सबसे बड़ा विकेट कबाड़ा है। ये विकेट न सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान का है बल्कि सबसे बड़े बल्लेबाज का भी है। रूट ने 9 गेंदों पर 5 रन बनाए। भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। अहमदाबाद में ही खेले गए तीसरे टेस्ट मैच को उसने 10 विकेट से जीता था। लगातार दो जीत से भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।

जहां तक दोनों टीमों की इलेवन की बात है, तो भारत ने जसप्रीत बुमराह की जगह सिराज के रूप में सिर्फ एक बदलाव किया है। बुमराह ने पहले ही चौथे टेस्ट से निजी कारणों से नाम वापस ले लिया था। सवाल बस यही था कि भारत इलेवन में सिराज को खिलाएगा या उमेश यादव को। और टॉस के बाद इस चर्चा पर भी सिराज का नाम सामने आते ही विराम लग गया। वहीं, इग्लैंड टीम ने अपनी जारी रोटेशन पॉलिसी के तहत इलेवन में दो बदलाव किए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह लॉरेंस और जोफ्रा आर्चर की जगह बेस चौथे टेस्ट में इंग्लिश टीम को सेवाएं देंगे।