Hindi News

indianarrative

IND vs ENG 4th Test Match: लंच के बाद लड़खड़ाया इंग्लैंड, पेविलियन लौटे 4 बल्लेबाज

india vs england 4th test

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत अब जीत से 6 विकेट दूर है। दूसरी पारी में इंग्लैंड के 4 विकेट चले गए हैं। आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की है। उन्होंने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है। अश्विन ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए हैं। पहले उन्होंने ओपनर क्रॉउली को रोहित के हाथों कैच आउट कराया। अगली ही गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को रहाणे के हाथों आउट कराया। वहीं अक्षर पटेल ने 2 दो विकेट चटकाए हैं

इसके पहले लंच से पहले कुल 77 रन बने और 3 विकेट गिरे। ये तीनों विकेट भारतीय बल्लेबाजों के रहे। पहले सेशन में बने 77 रन में से 71 रन भारतीयों ने बनाए। भारत को पहली पारी मे 160 रन की बढ़त मिली है। इंग्लैंड दूसरी पारी में लंच तक बिना कोई विकेट खोए 6 रन बना चुका है।

सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत की पहली पारी 365 रन पर खत्म हो गई। इस तरह भारत को 160 रन की लीड मिली है। भारत का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के तौर पर गिरा। भारत ने दूसरे दिन के बचे अपने तीनों विकेट आज एक ही ओवर में गंवाए। अक्षर रन आउट हुए। इशांत LBW जबकि सिराज बोल्ड हो गए। भारत के आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे। पहले अक्षर पटेल 43 रन पर आउट हुए। उन्हें बेयरस्टो ने रन आउट किया। अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने ईशांत शर्मा को LBW किया। स्टोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज को भी बोल्ड कर दिया। इस तरह भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई। वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे। भारत ने इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड ली है। इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने 4, एंडरसन ने 3 और लीच ने 2 विकेट झटके।

वाशिंगटन सुंदर ने 96 रनों की शानदार पारी खेली। सुंदर एक बार शतक से चुक गए। इस मैच में भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है। अब देखने वाली बात होगी कि इंग्लैंड के बल्लेबाज इस पिच पर कैसी बैटिंग करते हैं।