भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ भारत ने इंग्लैंड की धरती पर एक और शानदार जीत हासिल कर ली है। भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा की शानदार प्रदर्शन के सामने इंग्लैंड के सभी खिलाड़ियों ने हार मान गए। बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से पराजित कर दिया है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 0-2 से बढ़त बना ली है।
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 171 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैड के खिलाड़ियों को पस्त कर दिया। जबकि रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में अपना कमाल दिखाया। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा के नाबाद 46 रन की बदौलत 170 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा। इंग्लैंड को जीत के लिए 171 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 17 ओवर में 121 रन बनाकर आउट हो गई और 49 रन से उन्हें मैच गंवाना पड़ा।
रोहित शर्मा ने लगातार 14वां टी20 मैच जीता तो वहीं ओवरआल बतौर कप्तान ये उनकी 19वीं जीत थी। जेसन राय को भुवी ने गोल्डन डक पर आउट करके भारत को पहली सफलता दिला दी। कप्तान जोस बटलर का इस मैच में भी बल्ला खामोश रहा और भुवी ने उन्हें फिर से अपना शिकार बनाया। जोस बटलर ने 5 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन जुटाए। बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को 15 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चहल ने हैरी ब्रुक को 8 रन पर पवेलियन भेज दिया। चहल ने डेविड मलान को 19 रन पर हर्षल पटेल के हाथों कैच करवा दिया। बुमराह ने सैम कुर्रन को 2 रन पर हार्दिक के हाथों कैच करवा दिया। मोइन अली को हार्दिक पांड्या ने 35 रन पर आउट किया तो वहीं क्रिस जार्डन एक रन बनाकर कैच आउट हो गए। ग्लीसन को भुवी ने 2 रन पर आउट कर दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में भुवी ने तीन, बुमराह व चहल ने दो-दो जबकि हार्दिक पांड्या व हर्षल पटेल ने एक-एक सफलता हासिल की।