Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: मैच से 7 दिन पहले ही ‘खचाखच भर गया’ अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम!

Ind vs Eng No any seat remains in Motera Stadium before Day Night Test Match

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) 24 फरवरी भारत और इंग्लैण्ड (Ind vs Eng) के बीच शुरु होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच (Day Night Test Match) के सारे टिकट बिक चुके हैं। यह अपने आप में क्रिकेट के लिए सुखद आश्चर्य है। वन डे या टी-20 के सभी टिकट बिक जाना सामान्य बात है लेकिन किसी टेस्ट के, वो भी जब डे नाइट मैच के सभी टिकट बिक जाना एक शानदार है। बहरहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मंगलवार को बताया कि अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बाॅल से खेले जाने वाले टेस्ट के सारे टिकट बिक चुके हैं और आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में दर्शकों के प्रवेश पर फैसला जल्दी ही लिया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच गुलाबी गेंद से टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा पर 24 फरवरी से खेला जाएगा। स्टेडियम की कुल क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को प्रवेश की अनुमति है। गांगुली ने स्टार स्पोटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा,''अहमदाबाद टेस्ट के सारे टिकट लगभग बिक चुके हैं। हालात सामान्य होते देखकर अच्छा लग रहा है।"

उन्होंने कहा ,''मैने जय शाह से बात की है। वह इन टेस्ट मैचों को लेकर काफी उत्साहित है। अहमदाबाद में छह सात साल बाद नया स्टेडियम बनने से क्रिकेट की वापसी हो रही है। भारत में इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में कोलकाता में गुलाबी गेंद से टेस्ट खेला गया था। आईपीएल में दर्शकों के प्रवेश के बारे में उन्होंने कहा ,''हम देखेंगे कि क्या दर्शकों की आईपीएल में वापसी हो सकती है । इस बारे में फैसला जल्दी ही लिया जाएगा।'