Hindi News

indianarrative

IND v ENG: अंग्रेजों के सामने गरजे रोहित शर्मा, टीम इंडिया के पास 171 रन की बढ़त

IND vs ENG

टीम इंडिया के स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में शानदार शतक जड़ा है।  रोहित शर्मा (127 रन) के धमाकेदार शतक और चेतेश्वर पुजारा (61) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टैस्ट मैच के तीसरे दिन 171 रन की बढ़त बना ली। रोहित और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी की।

रोहित के टेस्ट करियर का ये 8वां शतक है। विदेशी सरजमीं पर उनकी ये पहली सेंचुरी है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रन था, जो उन्होंने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ इसी सीरीज में बनाया था।  मैदान पर खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन जल्द स्टंप्स की घोषणा कर दी गई। तीसरे दिन अभी 14 ओवर का खेल बचा था। खराबर रोशनी के कारण जब खेल रोका गया तब भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 270 रन बना लिए थे।

रोहित ने ओवल टेस्ट के दौरान 15000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और टेस्ट फॉर्मेट में 3000 रन भी पूरे किए। रोहित ने पहले केएल राहुल के साथ 83 रनों की और उसके बाद चेतेश्वर पुजारा के साथ 153 रनों की पार्टनरशिप की।