Hindi News

indianarrative

पुणे में कोरोना का कहर, खाली स्टेडियम में होगी भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज

Pune, IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच महाराष्ट्र के पुणे में खेला जाएगा। इसको लेकर महाराष्ट्र सरकार से अनुमति मिल गई है। हालांकि, ये मैच दर्शकों के बिना खेला जाएगा। यानी कि वनडे मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं मौजूद होंगे। दरअसल, राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बिना दर्शकों के भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। 

बता दें कि टेस्ट, टी20 सीरीज के अलावा भारत और इंग्लैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। वनडे मैच पुणे में आयोजित होने हैं। खबरें आ रही थीं कि महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से इन मैचों का आयोजन स्थल बदला जा सकता है। लेकिन अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पुणे में वनडे सीरीज आयोजित करने की इजाजत दे दी है। हालांकि, मैच के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए स्टेडियम में दर्शक नहीं मौजूद होंगे।  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक, सीएम उद्धव ठाकरे ने खिलाड़ियों और क्रिकेट से जुड़े अधिकारियों को कोरोना को लेकर सभी जरूरी सावधानी बरतने के लिए कहा है।

आपको बता दें कि इस वनडे सीरीज का पहला मैच 23 मार्च, दूसरा मैच 26 मार्च और तीसरा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। वनडे सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आयोजन अहमदाबाद में होगा।