Hindi News

indianarrative

कृष्णा ने अपने धुन पर अंग्रेजों को नचाया, आते ही तोड़ डाला 24 साल पुराना रिकॉर्ड

प्रसिद्ध कृष्णा

भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के पहले मैच में 66 रन से हरा दिया। भारत के इस जीत के हिरो रहे अपना पहला ही मैच खेल रहे गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा। डेब्यू कर रहे कृष्णा ने 8.1 ओवरों में 54 रन देकर चार विकेट झटके, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा। कृष्णा ने जेसन रॉय (46), बेन स्टोक्स (1), सैम बिलिंग्स (18) और टॉम कुरेन (11) को चलता किया। पहले वनडे में 66 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में ही खेला जाएगा। 

कृष्णा ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर नोएल डेविड का 24 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्पिन गेंदबाज डेविड ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे, जो डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का भारतीय रिकॉर्ड था। वैसे, वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर 16 भारतीय गेंदबाजों ने 3-3 विकेट लिये हैं। लेकिन कोई भी इससे पहले तक चार विकेट नहीं ले पाया था।  अब तक केवल 14 गेंदबाजों ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू पर 5 विकेट हॉल लिये हैं। वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा के नाम है। उन्होंने 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू मैच में 16 रन देकर छह विकेट निकाले थे। 

25 साल के प्रसिद्ध कृष्णा घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक के लिए खेलते हैं। हालिया विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने सात मैचों में 24।5 की औसत से 14 विकेट लिये थे। कृष्णा ने नौ फर्स्ट क्लास मैचों में 34 विकेट चटकाए हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल किया था। तब से वह इस टीम के सदस्य बने हुए हैं।