Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: हेड कोच रवि शास्त्री हुए कोरोना पॉजिटिव, 3 और मेंबर्स को किया आइसोलेट, कही रद्द तो नहीं हो जाएगा मैच?

courtesy- google

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले चिंताजनक खबर सामने आई हैं। दरअसल, हेड कोच रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है। खबर है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच कोविड पॉजिटिव  पाए गए हैं। रवि शास्त्री का लेटरल फ्लो टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जिसके चलते रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के 4 स्पोर्ट स्टाफ को आइसोलेट किया गया है। इनमें बोलिंग कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर, भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- अगर आपके पास हैं 2 रु का ये पुराना सिक्का, तो महज 5 मिनट में कमा सकते हैं 10 लाख रुपए, जानिए कैसे?

बताया जा रहा हैं कि इन सभी का RT-PCR टेस्ट भी करवाया गया है और जब तक उसका रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक ये सभी होटल में ही आइसोलेशन में रहेंगे। आपको बता दें कि इससे मैच में कोई असर नहीं पड़ेगा।  इंग्लैंड और टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट किया गया है और सभी प्लेयर्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में टेस्ट सीरीज पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा और मुकाबले पहले की तरह की खेले जाएंगे। चौथे टेस्ट में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की टीम 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बना दिए।

यह भी पढ़ें- Salman Khan के सामने Katrina Kaif ने किया तुर्की के मंत्री के साथ किया lunch, खिचंवाई नॉनस्टॉप तस्वीरें

दूसरी पारी में भारती बल्लेबाजों ने कमाल कर दिया। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के विदेशी सरजमीं पर पहले शतक और चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 153 रन की साझेदारी की। इसकी बदौलत भारत ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक 3 विकेट पर 270 रन बनाए। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से ड्ऱ़ॉ रहा। जिसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को धूल चटाई। हालांकि तीसरे ही टेस्ट में इंग्लैंड ने वापसी करते हुए मैच एकतरफा अंदाज में जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर हो गई।