Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: इंग्लैंड में Rohit Sharma के बल्ले का चला जादू- एक साथ तोड़ दिए कई क्रिकेटरों के रिकॉर्ड

Ind vs Eng: इंग्लैंड में Rohit Sharma के बल्ले का चला जादू

ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया के ओपनर और हिटनाम से मशहूर रोहति शर्मा ने अपने बल्ला का जमकर जादू दिखाया। इस मैच में उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान बतौर ओपनर 11,000 रन पूरे किए। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज बतौर ओपनर 11,000 रन पूरे करने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं औप उन्होंने मैथ्यू हेडेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने इस पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अबतक अपने करियर में क्रीज पर सबसे ज्यादा समय इसी सीरीज में बिताया है। वह अब तक 745 से भी ज्यादा गेंदों का सामना कर चुके हैं। इस साल रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।

वह इस साल टेस्ट, टी20 और वनडे क्रिकेट में मिलाकर कुल 1007 रन बना चुके हैं। दूसरे स्थान पर ऋषभ पंत है जिन्होंने 913 मैच खेले है। इसके साथ ही रोहित शर्मा इस साल सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। और साथ ही इस साल दुनिया में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में वह केवल इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से पीछे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अब तक चार मैचों में तीन 50+ स्कोर बना चुके हैं। इस मामले में पहले स्थान पर गावस्कर हैं जिन्होंने 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच अर्धशतक लगाए थे।