4 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन से वक्त निकालकर फुर्सत के पल बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर रहे है। इस कड़ी में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक तस्वीर शेयर की और उनकी तुलना मशहूर रैपर बादशाह से की। रोहित ने इस फोटो के साथ मजेदार कैप्शन भी लिखा- 'यहां हमारा अपना बादशाह है'
भरतीय बल्लेबाज केदार जाधव ने भी इस तस्वीर को लेकर पंत पर चुटकी ली। उन्होंने लिखा कि हमारे बहुत अपने चाचा नेहरू, दरअसल, केदार का इशारा पंत की टी-शर्ट पर बने गुलाब पर था। दरअलस, ऋषभ पंत ने अपना लुक चेंज किया है, जो मशहूर सिंगर बादशाह से काफी मैच कर रहा है। ऋषभ ने इस रैपर की तरह येलो कलर का सनग्लास पहन रखा है। इस वजह से रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को बादशाह बताया है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत कुछ दिनों पहले वो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे।
हार 🌺 के बाद ही जीत है और जितने वाले को कहते है बाज़ीगर😎🤣
Thrilled to be back. Thank you @RaviShastriOfc for this grand welcome pic.twitter.com/qy8QN2waqv— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 22, 2021
दरअसल, पंत कुछ दिनों पहले ही यूरो कप में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले को देखने लंदन के वेम्बले स्टेडियम गए थे। स्टेडियम में पंत हजारों लोगों के बीच बिना मास्क पहने प्रशंसकों के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी। इसके बाद ही उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी, लेकिन वो अब पूरी तरह फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं। फैंस उम्मीद कर रहे है कि पंत भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में शानदार पारी खलेंगे। ऋषभ पंत पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में उतरे थे। वो पहली पारी में 4 रन बनाकर ही आउट हो गए थे। हालांकि, दूसरी पारी में पंत ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन बनाए थे। इसके बावजूद टीम इंडिया टेस्ट हार गई थी।