Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng T-20: टीम इंडिया ने आखिरी मैच के साथ टी-20 सीरीज पर भी किया कब्जा, अंग्रेजों के हाथ खाली

टीम इंडिया ने मैच जीती, सीरीज जीती

अहमदाबाद के मोटेरा (नरेंद्र मोदी स्टेडियम) में खेले गये पांचवे और सीरीज के आखिरी मैच को टीम इंडिया ने 36 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने साबित कर दिया है। टेस्ट के साथ ही टी-20 में भी टीम इंडिया अंग्रेजों से इक्कीस है। मैच का टास जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया लेकिन यह फैसला उसके लिए भारी पड़ा और सीरीज भारत के पाले में गई।

पांचवे और सीरीज के आखिरी मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया ने पहले से ही तय कर लिया था कि मैच को हर हाल में जीत कर अंग्रेजों से लगाना वसूली कर लेनी है। यह उसी समय से दिखाई देने लगा था जब रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करने आए। रोहित और कोहली ने टीम को मजबूत शुरुआत देते है पहले पॉवर प्ले में अपना काम पूरा कर दिया। हालांकि रोहित शर्मा शानदार 64 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन कप्तान विराट कोहली 80 रन बनाकर नाबाद रहे। सूर्य कुमार और हार्दिक पाण्डया ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी कर अंग्रेजों को 225 रन की चुनौती दी।  

इसके बाद जब भुवनेश्वर ने पहले ओवर में अंग्रेजों का पहला विकिट झटका तो लग गया था कि टीम इंडिया के इरादे क्या हैं। लेकिन इसके बाद 13 ओवर तक अंग्रेज बल्लेबाज डेविड मलान और जोश बलटर जमे रहे तो लग रहा था। इंग्लैण्ड टीम फाइट ही नहीं कर रही बल्कि वो जीत की ओर बढ़ रही है। यहीं पर भारत को ब्रेक थ्रू मिला और जीत की इवारत लिखी जानी शुरु हो गई।