Hindi News

indianarrative

10 साल पहले रोहित शर्मा ने की थी भविष्यवाणी, सूर्यकुमार यादव ने कर दिखाया सच

suryakumar Yadav

इंग्लैंड के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करते हुए सूर्यकुमार यादव ने ये दिखा दिया है कि उनमें वो बात है। सूर्यकुमार ने अपने डेब्यू मैच  में ही 31 गेंदों में शानदार 57 रनों की पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगया। सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 मैच में 8 रनों से हराने में सफल रही। सूर्यकुमार को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

 

सूर्यकुमार को अपने पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सूर्यकुमार को लेकर रोहित शर्मा ने साल 2011 में ही एक भविष्यवाणी की थी। रोहित शर्मा ने 10 दिसंबर, 2011 को एक ट्वीट किया था। उन्होंने चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स के बाद ट्वीट में लिखा था कि कुछ शानदार क्रिकेटर आने वाले हैं। भविष्य में मुंबई के सूर्यकुमार पर निगाहें रखनी होगी। 

सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू इनिंग्स में अर्धशतक जड़ने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा, अजिंक्य रहाणे और  ईशान किशन यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।  सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। आईपीएल के पिछले सीजन के 15 मैचों में सूर्यकुमार यादव ने 480 रन बनाए थे।