Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: चौथा टेस्ट आज से, इस Playing XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच आज (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच की तरह एक बार फिर ये मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। हालांकि, इस बार मुकाबला डे-नाइट नहीं, बल्कि अपने तय समय पर होगा। सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। पहले टेस्ट में 227 रनों से हारनी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की। उसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया तो अहमदाबाद में खेले  गए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की।

चौथे टेस्ट के नतीजे पर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरी टीम का फैसला होगा। भारत को सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत है, जबकि हार की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचेगा। वहीं भारत के टीम कॉम्बिनेशन की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज में खूब चला है। उन्होंने दूसरे टेस्ट 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं अहमदाबाद की मुश्किल पिच पर उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा।

स्पिन का जिम्मा एक बार फिर आर अश्विन और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा। दोनों ही गेंदबाजों के लिए ये टेस्ट सीरीज शानदार रही है। अक्षर पटेल ने जहां सीरीज में 18 विकेट लिए हैं तो वहीं अश्विन ने गेंद के साथ बल्ले से भी अपना दम दिखाया है।

टीमें इस प्रकार हैं।

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, रिद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और लोकेश राहुल।