Hindi News

indianarrative

IND vs ENG पांचवें टेस्ट पर रद्द होने का खतरा, मंडराया कोरोना का साया- प्रैक्टिस सेशन रद्द

IND vs ENG पांचवें टेस्ट पर रद्द होने का खतरा

भारत और इंग्लैंज के बीच पांचवें टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंजराने लगे हैं। भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ में कोरोना का एक और मामला सामने आया है। 9 सितंबर को भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ का कोविड-19 के लिए किया गया टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके कारण टीम को इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैस से पहले अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। खिलाड़ियों को कमरों में ही रहने की सलाह दी गई है।

BCCI के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया। परमार के पॉजिटिव आने से टीम इंडिया के पास अब एक भी फिजियो नहीं है, हेड कोच रवि शास्त्री के ओवल टेस्ट मैच के दौरान संक्रमित पाए जाने के बाद से मुख्य फिजियो नितिन पटेल क्वारंटाइन हैं। BCCI ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फिजियो की सेवाएं मुहैया कराने के लिये कहा है। वहीं, खिलाड़ियों को अपने अपने कमरों में रहने के लिये कहा गया है तथा आरटी पीसीआर परीक्षण किये जा रहे हैं।

बताते चलें कि, चौथे टेस्ट मैच के दौरान कोच रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद वो आइसोलेशन में हैं। उनके अलावा फील्डिंग कोच आर. श्रीधर, बॉलिंग कोच भारत अरुण और फिजियो नितिन पटेल भी लंदन में आइसोलेशन में हैं। टीम के साथ इस समय सिर्फ बैटिंग कोच विक्रम राठौर हैं। टीम इंडिया में उतने संकट आने के बाद भी चौथे टेस्ट मैच में विराट सेना ने इंग्लैंड टीम पर शानदार जीत हासिल की थी।