Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: England के पूर्व कप्तान की भविष्यवाणी, बताया- तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड जीतेगी या फिर Team India?

तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्की

टीम इंडया 25 अगस्त को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट हेडिंग्ले में खेलेगी। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी है, भारत सीरीज में 1-0 से आगे भी है। और हेंडिग्ले जीत लिया तो सीरीज पर टीम इंडिया का कब्जा और मजबूत हो जाएगा। टीम इंडिया को लेकर इंग्लैंड के ही एक पूर्व कप्तान ने यह दावा किया है कि, तीसरे टेस्ट में इंडिया ही जीतेगी।

ये कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हैं। उनके मुताबिक, विराट बेशक बल्लेबाजी से जूझ रहे हों पर उनकी टीम सीरीज जीत सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत वे कप्तान को ही मानते हैं और वो इस टीम को लीड करने के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं और कोहली में जीत की ललह है और वो उनकी आक्रामकता में दिखती है।

इसके साथ ही हुसैन ने गेंदबाजी की भी वजह से टीम इंडिया की जीत की वजह बताया। उनके मुकाबिक बुमारह काफी शांत खिलाड़ी हैं और जिस तरह से वो फॉर्म में हैं उसे देखकर लगता है कि टीम इंडिया की जीत होगी। इसके साथ ही उन्होंने रोहित सर्मा को भारतीय टीम का अहम हथियार बताया है। उन्होंने कहा है कि, वो इस टीम के एक्स फैक्टर हैं। रोहित ने लॉर्ड्स में 83 रन की पारी खेली जो कि विदेशों में उनका बड़ा स्कोर है। इसके अलावा नासिर हुसैन ने की माने तो टीम इंडिया में अश्विन की वापसी हो सकती है और उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का टीम को बड़ा फायदा मिल सकता है।

बताते चलें कि, इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस वक्त इंजर्ड हो गए हैं। टीम के खराब प्रदर्शन के साथ साथ टीम को इंजरी से भी जूझना पड़ रहा है। स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके थे और अब मार्क वुड का भी जुड़ गया है।