भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया है। 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 151 रन से हराया। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की 89 रन की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने 272 रन का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 120 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड को टेस्ट बचाने के लिए दो सेशन निकालने थे लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने 51.2 ओवर के अंदर अंग्रेजों को निपटा दिया। भारत की जीत के नायकमोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) रहे।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 272 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की टीम शुरू से इस लक्ष्य के करीब पहुंचते नहीं दिखी। उसकी शुरुआत खराब रही थी। दोनों ओपनर बिना खाता खोले आउट हो गए। 1 के स्कोर पर इंग्लैंड को दो विकेट गिर चुके थे। इसके बाद युवा बल्लेबाज हसीब हमीद और कप्तान जो रूट ने पारी को संभालने को कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी की। ये जोड़ी खतरनाक हो रही थी कि ईशांत शर्मा ने हमीद को LBW कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। हमीद 9 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड को चौथा झटका चाय से ठीक पहले लगा। ईशांत ने जॉनी बेयरस्टो को LBW कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टीक नहीं पाए।
इससे पहले भारत ने शमी (70 गेंदों पर नाबाद 56) और बुमराह (64 गेंदों पर नाबाद 34) के बीच नौवें विकेट के लिए 89 रन की अटूट साझेदारी से अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 298 रन पर समाप्त घोषित की थी। लॉर्ड्स में दोनों टीमों के बीच खेले गए 19 टेस्ट में 12 इंग्लैंड ने जीते और 3 टेस्ट में भारत को जीत मिली। 4 टेस्ट ड्रॉ रहे। इंग्लिश टीम ने 2018 में खेले गए पिछले मैच में भारत को पारी और 159 रन से हराया था। टीम इंडिया ने इससे पहले लॉर्ड्स में 2014 में जीत हासिल की थी। तब उन्होंने इंग्लैंड को 95 रन से हराया था।