भारत की टीम को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है। उसके पहले टीम एक साथ जुड़ गए हैं। सारे खिलाड़ी छुट्टी मना कर लौट आएं हैं और अब मैदान में पसीना बहा रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले 20 जुलाई से भारतीय टीम को काउंटी सिलेक्ट XI के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है। काउंटी टीम के खिलाफ आज होने वाले अभ्यास मैच से पहले इंग्लैंड में टीम इंडिया के खिलाड़ी दो गुटों में बंटे नजर आए। एक गुट विराट (Virat) और रोहित (Rohit) का रहा तो दूसरे में अश्विन (Ashwin) और पुजारा (Pujara) जैसे खिलाड़ी नजर आए।
दरअस प्रैक्टिस मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान फील्डिंग ड्रिल्स में टीम कोहली-रोहित और टीम अश्विन-पुजारा के बीच मजेदार मुकाबला देखने को मिला। यह फील्डिंग कोच आर श्रीधर की देख-रेख में यह मजेदार मुकाबला हुआ, जिसमें कोहली-रोहित की टीम ने बाजी मार ली। BCCI ने ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया है, जिसमें खिलाड़ियों को फील्डिंग के इस ड्रिल में हिस्सा लेते देखा जा सकता है। फील्डिंग कोच आर। श्रीधर के मुताबिक फील्डिंग की इस तरकीब से खिलाड़ियों की फिटनेस तो दुरुस्त रहेगी ही साथ ही जोश भी हाई रहेगा। उन्होंने बताया कि ये एक्टिविटी खिलाड़ियों को दो खेमों में बांटकर की गई, जिसमें दोनों टीमों के बीच काफी टफ कम्पीटिशन देखने को मिला।
Two squads 🤜🤛
Fielding drills 🙌A run-through #TeamIndia's fun drill, courtesy fielding coach @coach_rsridhar ahead of their practice session 👊 – by @RajalArora #ENGvIND pic.twitter.com/NXZ4LI0aPR
— BCCI (@BCCI) July 19, 2021
वीडियो में आर। श्रीधर इस फील्डिंग ड्रील का पूरा किस्सा बता रहे हैं। उनके मुताबिक, ” टीम ने दो खेमों में बंटकर ये ड्रील किया। एक में विराट, रोहित और दूसरे खिलाड़ी रहे। वहीं दूसरे खेमें में अश्विन, पुजारा और बाकी और खिलाड़ी। खिलाड़ियों की थोड़ी मशक्कत के बाद जब हमने स्कोरबोर्ड देखा तो उसमें विराट-रोहित की टीम का पलड़ा भारी था। वो अश्विन- पुजारा की टीम से 10-8 से आगे थे। ”
आपको बता दें कि भारतीय टीम छोटे से ब्रेक के बाद टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट चुकी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 23 जून को खत्म हुआ, जिसके बाद भारतीय टीम डरहम में जुटी है। भारत को 20 से 22 जुलाई एक प्रैक्टिस मैच खेलना है, इसके बाद टीम को पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेलना है।