Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: टेस्‍ट सीरीज से ठीक पहले Team India को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

टेस्‍ट सीरीज से ठीक पहले Team India को बड़ा झटका

इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट सीरीज से ठीक पहले एक बड़ा झटका लगा है, जिसके चलते इसका असर मैच पर दिख सकता है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसकी वजह से वो अब टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। खबरों की माने तो इस वक्त पंत लंदन में ही अपने रिश्तेदार के घर में आइसोलेशन में हैं और फिलहाल गुरुवार को डरहम नहीं जाएंगे।

टीम इंडिया को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 4 अगस्त से नॉटिंघम में होगी। ऋषभ पंत के अलावा टीम के अन्य किसी खिलाड़ी में संक्रमण नहीं पाया गया है। BCCI सूत्रों ने ऋषभ पंत के संक्रमित होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह पिछले 8 दिनों से ही आइसोलेशन में हैं और उनमें किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक, पंत टीम के बाकी सदस्यों के साथ डरहम नहीं जाएंगे। भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले डरहम में ही अभ्यास मैच खेलना है। हालांकि, ये साफ नहीं है कि पंत कब तक टीम के साथ फिर से जुड़ सकेंगे। खबरों की माने तो, वह कोरोना के नए डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हैं, जिसके कई मामले यूनाइटेड किंगडम में बीते दिनों आए हैं।

इस बीच बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि की है कि एक खिलाड़ी संक्रमित है, इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया है कि, ये खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी के संपर्क में नहीं आया है। पीटीआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, हां एक खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है, लेकिन वह पिछले 8 दिनों से आइसोलेशन में है। वह टीम के साथ किसी होटल में नहीं ठहरा हुआ था, इसलिए कोई अन्य खिलाड़ी संक्रमित नहीं है।

बता दें कि, टीम इंडिया गुरुवार को डरहम के लिए रवाना होगी, जहां पर वह टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियां शुरू करेगी। यहां भारतीय टीम को 20 जुलाई से 22 जुलाई तक सेलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ एक तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में शुरू होगी।