Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: 5 बजे विराट कोहली लेंगे फैसला, अश्विन की होगी वापसी, जडेजा होंगे बाहर?

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से खेला जाना है। पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। भारत लीड्स टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगा। इसके लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज शाम 5 बजे वाला फैसला अहम रहने वाला है। कोहली यह फैसला करेंगे की टीम में बदलाव होगा या नहीं।

दरअसल, आज विराट शाम 5 बजे प्री-मैच कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसमें वो हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट को लेकर टीम इंडिया से जुड़ा वो फैसला करते दिख सकते हैं, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें हैं। क्रिकेट के बड़े बड़े पंडितों की नजरें टिकी हैं। आज विराट तमाम कयासों को विराम देते दिख सकते हैं। पहले दो मैचों में गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे। हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने सातवें नंबर पर आकर अहम योगदान दिए हैं। 

कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि जडेजा का तीसरे टेस्ट से छुट्टी हो सकती है।  उनकी जगह स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। अश्विन को अगर मौका मिलता है तो इस टेस्ट सीरीज का उनका ये पहला मैच होगा। अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी।