भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। टीम इंडिया ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं। रोहित 20 और राहुल 22 रन पर नाबाद लौटे। टीम इंडिया इंग्लैंड से अब भी 56 रन पीछे है। इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर खत्म हुई थी। पहली पारी में भारत को 191 रन पर ढेर करने वाली मेजबान टीम को पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल हुई।
इंग्लैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारत को मुश्किल में डाला। ऑली पोप ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 81 रन बनाए, जबकि वोक्स ने भी 50 जड़े। जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन दोनों ही उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए, जिसके कारण इंग्लैंड और बड़ी लीड नहीं ले सका।
आज का दिन अहम रहने वाला है। अगर आज भारतीय बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी कर गए तो इंग्लैंड के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। रोहित और कोहली से भारत को बड़ी पारी की उम्मीद होगी। अगर भारत ने इंग्लैंड के सामने 200 से ज्यादा रनों का टारगेट रख दिया तो ये मैच रोमंचक होने वाला है। भारत के गेंदबाज फिर अंग्रेज बल्लेबाजों पर हमला बोल सकते हैं।