भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तीसरा मैच आज यानी बुधवार से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। तीसरे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम 19 साल बाद लीड्स में टेस्ट मैच खेलेगी। उसने आखिरी बार 2002 में यहां पर खेला था, जिसमें उसे जीत मिली थी। वहीं भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
A look at the canvas for the 3rd Test.
Thoughts 🤔? #ENGvIND pic.twitter.com/FphWvlyVg1
— BCCI (@BCCI) August 25, 2021
भारतीय टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से शिकस्त दी थी। टीम इंडिया पहला टेस्ट भी जीतने की स्थिति में थी। उसे मैच के पांचवें दिन जीत के लिए 157 रन बनाने थे और उसके 9 विकेट बचे थे। बारिश के कारण 5वें दिन का खेल नहीं हो पाया और मुकाबला ड्रॉ रहा।
भारतीय टीम इस प्रकार- रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो.शमी, ईशांत शर्मा और मो.सिराज।