Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में Ben Stokes ने की Cheating, अंपायर का निर्णय फिर विवादों में

Ind vs Eng 3rd Test Motera Ahmedaba| Ban Stokes Caught Red Handed applying Saliva on Pink Ball

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सस्ते में निपटे अंग्रेजों ने भारतीय पारी में गंदी हरकत कर डाली। हालांकि अंपायर ने नादानी का वास्ता देकर छोड़ दिया लेकिन साथ में वॉर्निंग भी दी कि यदि दुबारा ऐसा हुआ को कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल अंग्रेज टीम के हरफनमौला बेन स्टोक्स ने गेंद पर लार का इस्तेमाल कर उसे चमकाने की कोशिश की जिसे अंपयार देख लिया और तुरंत चेतावनी दे डाली। कोरोनावायरस के कहर के बीच आईसीसी ने नए नियम जारी किए हैं जिसमें खिलाड़ी मैच के दौरान गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते। इस दौरान खिलाड़ियों को पसीने के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है।

यह घटना भारतीय पारी के 12वें ओवर के दौरान हुई। ओवर खत्म होने के बाद जब स्टोक्स गेंद पर लार लगा रहे थे तो अंपायर ने उन्हें देख लिया और उनको चेतावनी देते हुए बॉल को सेनीटाइज किया।आईसीसी के नियम अनुसार गेंद पर लार लगाने पर अंपायर एक टीम को दो बार चेतावनी दे सकता है, अगर इसके बाद भी टीम लागातार गेंद पर लार का इस्तेमाल करती है तो दूसरी टीम के खाते में 5रन जोड़ दिए जाते हैं।

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडिय में खेले जा रहे  इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। उनका यह निर्णय भारत के हित में रहा।इशांत शर्मा ने दूसरे ही ओवर में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिबली को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। स्लिप में खड़े रोहित शर्मा ने इशांत की गेंद पर लाजवाब कैच पकड़ा।इसके बाद अक्षर पटेल ने मैच की अपनी पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को विकेट के सामने पकड़ा और अपना पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान जो रूट ने जैक क्रॉली के साथ 47रन की साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने रूट को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रूट ने इस दौरान 17रन की पारी खेली।

पहले सेशन का खेल खत्म होने से पहले अक्षर पटेल ने जैक क्रॉली को 53के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई और इंग्लैंड पर अपना शिकंजा मजबूत किया। क्रॉली पहली इनिंग में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा कोई भी इंग्लिश खिलाड़ी 20रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था।इंग्लैंड को 112रन पर समेटने में अक्षर पटेल ने अहम भूमिका निभाई, उन्होंने 38रन देकर कुल 6विकेट लिए। अक्षर ने मैच में जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स बैन फोक्स, जोफ्रा आर्चर और स्टूअर्ट ब्रॉड को आउट किया।