टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है। जिसमें दोनों टीमें 1-1 से बराबर पर हैं। अब टीम इंडिया चौथे टेस्ट का इंग्लैंड से मुकाबले करने के ओवल के मौदन पर उतरेगी। इस दौरान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका मिलेगा। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, हिटमैन रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं।
विराट कोहली ने अब तक सीरीज में कुछ खास नहीं किया है लेकिन ओवल टेस्ट के दौरान उनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे करने का मौका मिलेगा। इस रिकॉर्ड के लिए वो सिर्फ एक रन से पीछे हैं। टेस्ट में अबतक कोहली ने 7671, वनडे में 12169 और टी20 में 3159 रन बनाए हैं।
टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला है। ओपनिंग करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को अच्छा शुरुआत दिया है। ओल टेस्ट में रोहित शर्मा अहर 22 रन बना लेते हैं तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 15 हजार रन पूरा कर लेगें।
इन दोनों खिलाड़ियों के साथ-साथ तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह के पास भी रिकॉर्ड कायम करने का मौका है। अगर वो ओवल के मैदान में तीन विकेट ले लेते हैं तो टेस्ट में उनके 100 विकेट पूरे हो जाएंगे। इस टेस्ट सीरीज में बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली है। तीन टेस्ट में उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं।