Hindi News

indianarrative

Ind vs Eng: Virat Kohli और Bumrah से कभी पंगा मत लेना, इंग्लैंड के खिलाड़ी यही दे रहे नसीहत!

COURTESY- GOOGLE

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 151 रनों से जीत दर्ज की, जिसके बाद भारतीय टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में इंग्लैंड को मात देने को लेकर भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली जमकर बधाइयां लूट रहे हैं। वहीं उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो खेल के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों को जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, बुमराह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस उनका ध्‍यान भटकाने के लिए मार्क वुड ने स्‍लेज किया, जिससे बुमराह नाराज हो गए और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बातचीत की। हावभाव से बुमराह बेहद गुस्से में लग रहे थे और वहीं अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे। ये पूरा मांजरा बालकनी पर खड़े विराट कोहली अपनी आंखों से देख रहे थे। दूर से ही कप्तान अपने खिलाड़ी का सपोर्ट करते नजर आए। तालियां बजाते हुए बुमराह का उत्साह बढ़ाया।

विवाद खत्म होने के बाद पहली ही बॉल पर बुमराह ने अपनी बेइज्जती का बदला ले लिया। ड्रेसिंग रूम से कोहली भी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान जोश में कुछ अपशब्द भी उनके मुंह से निकले। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस क्लिप में विराट अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे। आईसीस कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मैदान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अपराध होता है। लेवल-1 के तहत सजा भी दी जा सकती है। हालांकि अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद कहां से शुरू हुआ।