भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 151 रनों से जीत दर्ज की, जिसके बाद भारतीय टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में इंग्लैंड को मात देने को लेकर भारतीय टीम के कैप्टन विराट कोहली जमकर बधाइयां लूट रहे हैं। वहीं उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें वो खेल के दौरान इंग्लिश खिलाड़ियों को जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं।
Jos Buttler And Mark Wood started sledging and verbals with Jasprit Bumrah. pic.twitter.com/DSN1rZRTqx
— CricketMAN2 (@man4_cricket) August 16, 2021
दरअसल, बुमराह क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस उनका ध्यान भटकाने के लिए मार्क वुड ने स्लेज किया, जिससे बुमराह नाराज हो गए और अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ से बातचीत की। हावभाव से बुमराह बेहद गुस्से में लग रहे थे और वहीं अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश कर रहे थे। ये पूरा मांजरा बालकनी पर खड़े विराट कोहली अपनी आंखों से देख रहे थे। दूर से ही कप्तान अपने खिलाड़ी का सपोर्ट करते नजर आए। तालियां बजाते हुए बुमराह का उत्साह बढ़ाया।
WHAT A SHOT! Bumrah 💥♥️ pic.twitter.com/bQoRK3YYp0
— ︎ ︎Mahi (@Kohliiism) August 16, 2021
विवाद खत्म होने के बाद पहली ही बॉल पर बुमराह ने अपनी बेइज्जती का बदला ले लिया। ड्रेसिंग रूम से कोहली भी बेहद खुश नजर आए। इस दौरान जोश में कुछ अपशब्द भी उनके मुंह से निकले। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। उस क्लिप में विराट अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे। आईसीस कोड ऑफ कंडक्ट के तहत मैदान पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना अपराध होता है। लेवल-1 के तहत सजा भी दी जा सकती है। हालांकि अबतक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद कहां से शुरू हुआ।