Hindi News

indianarrative

साल भर बाद भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी, कोहली-एंडरसन में होगी जोरदार टक्कर

कोहली और एंडरसन में होगा मजेदार मुकाबला

काफी लंबे समय के बाद भारत में क्रिकेट की वापसी हो रही है। कोरोना महामारी के बाद से पिछले एक साल से देश में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया। आज से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की आगाज हो रहा है। पहला मैच चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। हालाकि पहले टेस्ट में कोरोना के कारण दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति नहीं है।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। दोनों ही टीमों ने अपनी पिछली सीरीज में जीत हासिल की है। भारत ने जहां ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर इतिहास रचा वहीं इंग्लैंड ने श्रीलंका को मात दी। विराट कोहली बनाम जेम्स एंडरसन एक ऐसा ही मुकाबला है जो सीरीज के नतीजे पर काफी असर डाल सकता है साथ ही मैच में रोमंच भी बढ़ा सकता है।

कोहली और एंडरसन के बीच की जंग साल 2012 से जारी है। उस सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को इसी की जमीन पर 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था। हालांकि 2016 में एंडरसन का भारत में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में उन्होंने छह विकेट लेकर अपनी अच्छी फॉर्म का परिचय दिया है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदानों पर नौ टेस्ट मैचों में 843 रन बनाए हैं। उनका औसत 70.25 का है। इसमें तीन शतक शामिल हैं।

चेन्नई के चेपॉक में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा. मैच से पहले टॉस सुबह 9 बजे होगा। चेन्नई में 4 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इससे पहले पिछला टेस्ट भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही 2016 (16 से 20 दिसंबर) में खेला गया था। चार मैचों की सीरीज के पहले दो टेस्ट यहां होंगे, जबकि अहमदाबाद बाकी बचे मैचों की मेजबानी करेगा।