भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में धमाकेदार शुरूआत की। उन्होंने 83 रन बनाए, उनके साथ केएल राहुल ने 129 रनों की पारी खेली। लेकिन दूसरी पारी में दोनों खिलाड़ियों ये अंदाज देखने को नहीं मिला। रोहित शर्मा जिस तरह से आउट हुओ वो कई पूर्व खिलाड़ियों को रास नहीं आया। उनमें से एक हैं भारत के दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस. लक्ष्मण। लक्ष्मण के मुताबिक शर्मा इंग्लैंड के जाल में फंस गए।
लक्ष्मण ने कहा कि रोहित को इस तरह का शॉट नहीं खेलना चाहिए था वो भी उस परस्थिति में। पहले टेस्ट मैच में भी रोहित कुछ इसी तरह से आउट हुए थे। रोहित के बारे में अक्सर कहा जाता है कि वह अपने विकेट फेंक देते हैं। लक्ष्मण ने उनके शॉट चयन पर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा को पुल करके खेलना पसंद है, वुड उन्हें बार-बार शॉर्ट गेंद फेंक रहे थे, और ऐसी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने जहां बॉउंड्री पार कराया तो वहीं वो पुल करते हुए मोइन हली को अपना कैच दे बैठे।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, रोहित शर्मा ने खुद अपने आप को निराश किया है। हमने पहले टेस्ट में नॉटिंघम में उन्हें इसी तरह से आउट होते देखा है। कई बार आपका पसंदीदा शॉट आपका विकेट ले सकता है। उसी ओवर में रोहित ने फाइन लेग पर छक्का जड़ा था। जब विपक्षी टीम के कप्तान ने फील्डिंग में बदलाव किया तो ये साफ था कि ये इसी लाइन पर गेंद फेंकी जाएगी। इंग्लैंड चाहती थी कि रोहित शर्मा वही शॉट खेलें। वह रोहित के लिए जाल था, जिसमें रोहित फंस गए। उन्होंने जिस तरह का शॉट खेला उसके हिसाब से वह काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं।
इसके आगे लक्ष्मण ने कहा कि रोहित के जोड़ीदार केएल राहुल जब आउट हो गए थे तब उन्हें संभल कर खेलना चाहिए था। राहुल के आउट होने के बाद, रोहित के लिए ये काफी अहम था कि वह वहां अपनी बल्लेबाजी जारी रखें। वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने कुछ शानदार ड्राइव लगाए। वह गेंद को अच्छे से टाइम कर रहे थे। रोहित शर्मा को अपनी शानदार फॉर्म जारी रखनी थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि, मैं रोहित के शॉर्ट सेलेक्शन से काफी निराश हूं।