Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम? मजा किरकिरा न कर दे बारिश, देखें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

IND vs ENG

इंग्लैंड और भारत के बीच सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते ड्रॉ हो गया। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 अगस्त से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाना है। पहले मैच में भारत के लिए बारिश विलेन बन गई। भारत मैच जितने वाला था। नॉटिंगम टेस्ट का पहला दिन भारत से धुलने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे होंगे लॉर्ड्स में मौसम साफ रहे। दोनों टीमों के खिलाड़ी भी चाहेंग कि पांचों दिन पूरा खेल हो।

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट के दौरान पांचों दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है, पर बारिश होने के आसार बेहद कम हैं। इसके साथ ही दिन में बीच-बीच में धूप खिलने के भी उम्मीद है। एक्युवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज दिन में तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और सुबह के वक्त बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि उमस 76 प्रतिशत रह सकती है। साथ ही आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। हालांकि, इंग्लैंड के मौसम के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वह कब और कैसे करवट ले।

मैच के पहले दिन लंदन में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अगर ऐसा रहता है तो आपको पूरा दिन खेल देखने को मिल सकता है। भारतीय फैंस भी यही चाहेंगे की मैच पूरा हो और विराट की टीम एक्शन में हो। विराट कोहली का शतक आए भी काफी दिन हो गए हैं, ऐसे में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर विराट कोहली अपने फैंस को तौहफा दे सकते हैं।